पंचकूला/28 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसके अलावा जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल टीम गठित की हुई है । जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल के द्वारा किया जा रहा है जिस टीम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2023 को अवैध नशीला पदार्थ चरस सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान राजकुमार उम्र 46 साल वासी आशियाना काम्पलेक्श सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई । (Anti Narcotics Cell)
ये भी पड़े – Panchkula Crime Branch -19 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित 2 को किया काबू|
जानकारी के एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज नें बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम दिनांक 26 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ चरस 110 ग्राम सहित आरोपी मनोज कुमार पुत्र मौलवी वासी गांव अकौली जिला बदायूं उतर प्रदेश हाल झुग्गी गांव नाडा साहब को खडक मगोंली घग्गर नदी के पास से गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में NDPS के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस मामलें आरोपी मनोज कुमार से आगे पुछताछ करते हुए एक अन्य महिला को अवैध नशीला पदार्थ चरस की तस्करी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी के पास से करीब 338 ग्राम चरस बरामद की गई । जिस महिला आरोपी को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि मामलें में अन्य नशा तस्करो को गिरप्तार करके उनकी चेन को तोडा जा सके । (Anti Narcotics Cell)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?