सिरसा| पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को लाखों रुपए की 25 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। (Anti-Narcotics Cell)
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सुरपुरा थाना नोहर राजस्थान व कुलदीप सिंह पुत्र जय सिंह निवासी भट्टू कलां जिला फतेहाबाद के रूप में हुई हैं । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गस्त के दौरान सिरसा रोड़ गांव उमेदपुरा क्षेत्र में मौजूद थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान गांव मल्लेकां की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो नौजवान लड़के आते दिखाई दिए जिन्होंने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश तो शक के आधार पर उक्त्त मोटरसाइकिल सवार युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 25 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। सेल प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । (Anti-Narcotics Cell)