Anti-Narcotics- सिरसा…पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र से एक युवक को करीब दो लाख रुपए की 21 ग्राम 12 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र चरणजीत सिंह पु निवासी मौजू खेड़ा जिला सिरसा के रुप में हुई है ।
ये भी पड़े –गुरभेज सिंह ढिल्लों को मिला International Astrologer and Architect Award
उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान परम हॉस्पिटल वाली गली से एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया इसमें सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भगाने का प्रयास किया तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त युवक को रोककर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से 21 ग्राम 12 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । (Anti-Narcotics)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकडे गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।