लखनऊ। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के पांच जून को अयोध्या में श्रीराम लला का दर्शन करने की घोषणा के बाद से ही उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बाद अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी जहां राजठाकरे के अयोध्या आगमन का विरोध कर रहे हैं, वहीं अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने राज ठाकरे के अयोध्या आगमन के फैसले का स्वागत किया है। अपर्णा बिष्ट यादव ने राज ठाकरे के समक्ष एक शर्त भी रख दी है।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रखुम राजठाकरे के अयोध्या आगमन का प्रोग्राम बनाने के निर्णय का स्वागत किया है। शनिवार को एक ट्वीट में अपर्णा यादव ने राजठाकरे के अयोध्या आगमन के फैसले का स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया। अपर्णा यादव ने कहा कि राज ठाकरे जी आपका उत्तर प्रदेश में स्वागत है। आप अयोध्या जाकर श्रीरामलला का दर्शन भी करिए क्योंकि श्रीराम लला सबके लिए पूजनीय हैं, लेकिन मेरा अनुरोध है कि जब आप अयोध्या से वापस लौटे तो इस सौगंध के साथ कि आज के बाद उत्तर भारतीयों पर पूर्व की तरह कोई अभद्र टिप्पणी अथवा किसी तरह का अत्याचार नहीं करेंगे।
इससे पहले अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राजठाकरे का स्वागत है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से भाजपा से लोकसभा के सदस्य लल्लू सिंह ने कहा है कि राज ठाकरे पर भगवान हनुमान की कृपा हुई है, इसलिए वो प्रभु श्रीराम की शरण में आ रहे हैं और जो भी भगवान श्रीराम की शरण में आएगा, हम अयोध्या के राम भक्तों के सेवक होने के नाते उनका हार्दिक स्वागत करेंगे। अयोध्या के सांसद ने तो राज ठाकरे को अपना और महाराष्ट्र के कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरण में आने की सलाह तक दे दी है।
Appeals to fans of science fiction with parts impressed by favorite franchises like Star Wars.
One example is using oil from cooking and automotive services to help heat the store.
Set designers may set up pyrotechnics, akin to smoke pods, flash pots and the like.
After capturing their prey with their sharp, backward-curving teeth, the Aussie snakes employ their powerful constricting abilities.
Trading business is one such business which has many people involved.
There are about four Toys’R’Us shops in and around Fukuoka.
Dealing with a large sum of cash like $40k ought to be part of a bigger monetary plan.