सिरसा,।(सतीश बंसल)। देवों के देव महादेव जी के अतिप्रिय पावन श्रावण मास में जो भक्त भगवान शिव की भक्ति और अराधना करता हैं वह भगवान शिव की कृपा पाने का हकदार हो जाता हैं तथा उसके घर में सुख-शांति, समृद्धि, खुशहाली आ जाती हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने स्थानीय मारूति मन्दिर में शिव भक्तों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस मास का धार्मिक महत्त्व के साथ-साथ प्रकृति के साथ भी गहरा संबंध हैं क्योंकि यह मास वर्शा ऋतु के आगमन का सूचक हैं तथा धरती हरियाली से ढक़ जाती हैं और चारों और एक नई उर्जा का संचार होता हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा की बूंदे न केवल वातावरण को शुद्ध करती हैं बल्कि पेड़-पौधों और फसलों के लिए भी जीवनदायिनी होती हैं।
ये भी पड़े–यातायात सुरक्षा नियमों पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
श्री साहुवाला ने कहा कि श्रावण मास हमें बाहरी दुनिया में भागदौड़ से हटाकर आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक उन्नति का अवसर प्रदान करता हैं तथा इस दौरान किए गए जप,तप और ध्यान से मन को शांति मिलती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह प्रकृति से जुड़ने, अपने भीतर की दिव्यता का अनुभव करने और एक संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा देता हैं। उन्होंने कहा कि यह पावन माह आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उन्नति लाएं तथा भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा एवं आर्शीवाद आप पर बना रहें तथा आप हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो, ऐसी हमारी कामना हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर मानक चंद जैन ने कहा कि भगवान भोलेनाथ को याद करने से ही शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इससे पूर्व सैंटर की संचालिका रजनी सोनी एवं दीपिका ने स्वामी रमेश साहुवाला एवं मानक चन्द जैन का स्वागत किया तथा उन्होंने सभी सिलाई सेंटर एवं पार्लर सैंटरों में पानी के कैम्पर बांटने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सलमा, मनू, सावित्री, तनु, ज्योति, प्रियंका, नैना, पलक ग्रोवर, रजनी, तनिषा, भावना, नीलम, रीना, प्रणव साहुवाला उपस्थित थे।