भोपाल, जनवरी 2026: Apna Dal (एस) मध्य प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेशभर में सामाजिक न्याय के अग्रदूत, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाई गई। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी आर बी सिंह पटेल के मार्गदर्शन में सभी जिला मुख्यालयों पर कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंदौर कार्यालय में राजनीतिक रणनीतिकार डॉ अतुल मलिकराम के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ
इस अवसर पर आर. बी. सिंह पटेल ने कहा कि Apna Dal (एस) की नेता एवं केंद्रीय मंत्री दीदी अनुप्रिया पटेल ने संसद के पटल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिए जाने की सशक्त अनुशंसा की थी। उसी का परिणाम रहा कि अगस्त 2024 में भारत सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न के सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा गया।
उन्होंने कहा कि, “जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन वंचितों, शोषितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आरक्षण के उप-वर्गीकरण को लागू किया, जिससे समाज के सबसे पिछड़े वर्गों को वास्तविक लाभ मिल सका। ठाकुर जी ने अंत्योदय योजना लागू कर गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया, मैट्रिक पास करने के लिए अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर हिंदी का बढ़ावा देकर ग्रामीण और गरीब छात्रों को मैट्रिक पास करने में मदद की जो ग्रामीण और गरीबों के बच्चों के लिए सराहनी कदम था।”
विभिन्न जिलों में आयजित कार्यक्रमों में कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन और विचारों पर चर्चा की गई तथा सामाजिक समानता, न्याय और समरसता की लड़ाई को निरंतर जारी रखने की प्रेरणा ली गई। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प भी लिया।गौरतलब है कि अपना दल (एस) मध्य प्रदेश में अपने संगठात्मक ढांचे को लगातार मजबूत कर रही है। इस क्रम में जिलेवार दौरे के कार्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं, वर्तमान में दूरभाष व संगोष्ठियों के माध्यम से प्रदेशवासियों को दल की विचारधारा से अवगत करा कर, अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील की जा रही है। (Apna Dal)
Advertisement – Accounting Partner –Accutech , Publicity Partner- BDRINGESTA , Branding Partner – Ayuvista,Best Acting Classes Near me- MS Asian Film Academy , Supported by Nav Times News , Powered by MSasian Entertainment , Photography Partner- CK Photography , Hospitality Partner – Health Mark Food





