शहडोल, 20.8.2025: अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी आर बी सिंह पटेल अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शहडोल पहुंचे, जहां ब्योहारी विधानसभा के सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से मान सिंह बिसेन, डी. पी. पटेल, नीरज कुमार, जिशान मोहम्मद, कुलदीप सिंह चंदेल सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैठक में संगठन को मजबूत करने और सदस्यता अभियान को गति देने पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही उन्होंने एक बार फिर ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा उठाया।
ये भी पड़े-यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह के शानदार शतक ने बटोरीं खूब तारीफें
गौरतलब है कि अपने तीन दिवसीय दौरे के शुरूआती दो दिन आर बी सिंह पटेल ने रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी कार्यकर्ता बैठकों में हिस्सा लिया, जहां संगठनात्मक गतिविधियों को बल देने और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। इन बैठकों के माध्यम से संगठन को और सशक्त बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया। ( अपना दल (एस) )