जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के मार्गदर्शन जिला में नागरिकों को वोट बनवाने व अपने मतदान के अधिकार का पूर्ण प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों (Artists) ने गांव चक्कां के राजकीय स्कूल में स्कूली बच्चों व गांव भून्ना में ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया।
ये भी पड़े– जिले की मंडियों में दो लाख 35 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं (Wheat) की आवक
उन्होंने राजकीय स्कूल में विद्यार्थियों को गीतों के माध्यम से मतदान का महत्व बताया। कलाकारों (Artists) ने भजनों, रागनियों व प्रेरक गीतों के माध्यम से ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करके प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बनें। उन्होंने 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने बारे जागरूक किया। जिस नागरिक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और उसका अभी तक वोट नहीं बना है तो उसे अपनी वोट बनवाने के लिए भी प्रेरित किया गया।