सिरसा। ।(सतीश बंसल इंसां )अपनी मांगों को लेकर करीब दो माह से अधिक समय से संघर्ष कर रही आशा वर्कर्स (Asha Workers ) का संघर्ष आखिरकार रंग लाया। बीते दिवस सरकार के साथ आशा वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत में कई मांगों पर सहमति बन गई, जिसपर शुक्रवार को आशा वर्कर्स ने धरनास्थल पर जश्न मनाकर अपना आंदोलन समाप्त किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
धरनास्थल पर शुक्रवार को स्टेट की नेता महासचिव सुरेखा पहुंची और सिरसा की आशा वर्कर्स का लगातार संघर्ष को जारी रखने पर हौंसला बढ़ाया।उन्होंने बताया कि सरकार ने आशा वर्कर्स (Asha Workers ) के वेतन में 2100 रुपए की बढ़ोतरी की है, जबकि रिटायरमेंट पर मिलने वाली राशि को 2 लाख रुपए कर दिया है।
उन्होंने बताया कि शेष मांगों पर भी जल्द सरकार से बातचीत कर पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान दर्शना, जिला सचिव पिंकी, शिमला झोपड़ा, पूर्व प्रधान कलावती, मीनाक्षी, उषा सहित तमाम आशा वर्कर्स शामिल रहीं और जीत का जश्न मनाया।
ये भी पड़े-Group D CET Examination के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम