हरियाणा विधानसभा (Assembly Speaker) अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बीती रात माता मनसा देवी मंदिर के समीप गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। गुप्ता ने कहा कि जनवरी माह आरंभ हो गया है और इस महीने में सर्दी अधिक पड़ने के कारण गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने का निर्णय लिया है ताकि उनकी सर्दी आसानी से कट सके।
ये भी पड़े – Delhi हिट एंड रन केस में आया नया मोड़, ‘एक्सीडेंट के वक्त स्कूटी पर अंजलि के साथ थी एक और लड़की’|
गुप्ता ने कहा कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस समय सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है की गरीब परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किये जायें या कराए जाएं।उन्होंने क्षेत्र के सक्षम लोगों से भी गरीबों व बेसहारा लोगों की (Assembly Speaker) मदद करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। समाज के हर संपन्न व्यक्ति का फर्ज है कि वह अपने क्षेत्र के गरीब परिवारों की देखभाल करें और उन्हें उनकी जरूरत वस्तुएं मुहैया कराए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?