पुलिस कर्मियों तथा उनके परिवार को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी भलाई करना पहली प्राथमिकता है। अगर पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी तो वे बगैर किसी मानसिक तनाव के अपनी ड्यूटी का बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकेंगे। उक्त विचार सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने पुलिस लाइन सिरसा में स्थापित “शिशु सदन” (Shishu Sadan) का उद्घाटन करने उपरांत व्यक्त किए।
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार इस शिशु सदन के स्थापित होने से पुरुष तथा महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों का सही ढंग से पालन -पोषण होगा तथा पुलिसकर्मी बगैर किसी मानसिक तनाव के अपनी ड्यूटी कर सकेंगे। तीन कमरों में बने इस शिशु सदन में नन्हे बच्चों के खेलने के लिए खिलौनो की भी व्यवस्था की गई है। सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि इस शिशु सदन में छोटे बच्चों की देखभाल के लिए दो महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्यूटी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जिला का कोई भी पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण से किसी भी समय मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुलिस कर्मियों के रहन-सहन तथा उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार बेहतर व्यवस्था की जा रही है । सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कर्मियों के शारीरिक फिटनेस के लिए पुलिस लाइन में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित जिम की व्यवस्था की गई है,तथा जिला के सभी थानों तथा चौकिया में पुलिस कर्मियों के रहन-सहन तथा खान-पान के संबंध में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । इस अवसर पर डीएसपी जगत सिंह मोर, लाइन ऑफिसर सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, सहायक उपनिरीक्षक बलवान सिंह सहित अनेक पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। (Shishu Sadan)