पुलिस अधीक्षक विक्रातं भूषण के दिशा निर्देसानुसार जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आज सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग (Deepti Garg) ने सदर थाना क्षेत्र के गांव केलनियां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंहुकर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को साइबर क्राइम व नशे के खिलाफ जागरुक किया । इस अवसर पर एएसपी दीप्ति गर्ग ने स्कूल में उपस्थित बच्चों से कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने में युवा अहम जिम्मेदारी निभाए, क्योकिं नशे की चपेट में आकर युवा वर्ग ही सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि नशे की वजह से युवा लागातार अपराध की अग्रसर हो रहे है, जोकि गंभीर चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है,इसलिए नशे से दूर रह कर शिक्षा तथा खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां बाप के सपनों को साकार करें । सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है,परंतु इस अभियान की शत् प्रतिशित सफलता के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा ।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस जहां नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस रही है वहीं आमजन को नशे के खिलाफ जागरुक भी कर रही है । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से आहावान किया कि किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके । उन्होंने कहा कि महिलाएओं को भी अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर गांव को नशामुक्त बनाने में आगे आना चाहिए । एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि नशा करने से परिवार में आर्थिक नुकसान होने के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी गलत असर पड़ता है । नशे की लत इंसान को खोखला बनाती है,इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए । (Deepti Garg)
उन्होंने कहा कि कुछ नशीली दवाइयां ऐसी होती हैं जिसकी लत से समय रहते व्यक्ति को दूर नहीं किया जाए तो उसकी मौत का कारण भी बन जाती है। उन्होंने ने बैठक उपस्थिति लोगों से कहा कि आज के युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है । इस अवसर पर एएसपी दीप्ति गर्ग ने स्कूल में उपस्थित बच्चों व ग्रामिणों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टेक्नोलॉजी के दौर में इतने तेजी से विकाश कर रहे है कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी उतनी ही बढ़ गयी है । इंटरनेट के विकास और इसके बढ़ते फायदों के साथ साथ साइबर अपराधों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है । उन्होंने उपस्थित स्कूली छात्राओं व ग्रामिणों से कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को जागरुक करें तथा इस संबंध में सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है । (Deepti Garg)
उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट पर आए किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें,और न ही अपनी बैंक संबंधित डिटेल किसी अज्ञात व्यक्ति को साझा करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते है ।यदि किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत प्रभाव से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह तथा गांव के युवा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।