सिरसा। (सतीश बंसल) ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन-34987 के (Memorandum) प्रदेश अध्यक्ष चंद्रपाल तंवर, हिसार जिला अध्यक्ष सोनू खान व सिरसा से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार अठवाल की अध्यक्षता में एसडीएम को सीएम, डिप्टी सीएम व बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर होमगार्ड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार अठवाल ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर की अध्यक्षता में होमगार्ड विभाग के एक्ट में संशोधन करने, होमगार्ड के जवानों को पुलिस के समान कर्मचारी का दर्जा देने व विभाग में लंबे समय से घर कर चुके भ्रष्टाचार को समाप्त करने सहित सभी उचित मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पड़े – बीकेई ने विधायकों, सांसदों और उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन|
उन्होंने बताया कि लंबे समय से होमगार्ड एक्ट में बदलाव नहीं किया गया है, जिसके कारण जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभाग में जंग की तरह चिपक चुके भ्रष्टाचार के कारण होमगार्ड के जवानों को बिना किसी कारण ड्यूटी से रिलीव कर दिया जाता है, (Memorandum) जिससे उनके सामने परिवार के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो जाता है। उनकी मांग है कि पुलिस के अनुसार ही उनकी ड्यूटियां निर्धारित की जाए। गलत तरीके से हटाए गए जवानों को फिर से ड्यूटी पर रखा जाए। इस मौके पर रमेश कुमार खाई शेरगढ़, करण सिंह जोधपुरिया, मुकेश कुमार फतेहपुरिया, पवन कुमार बुर्ज भंगू, राजेंद्र कुमार बुर्ज भंगू, अरविंद कुमार साहुवाला प्रथम, राम सिंह निलियांवाली सहित अन्य होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?