मेरठ। केंद्रीय और प्रदेश जांच एजेंसियों ने प्रदेश में फैले पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के नेटवर्क पर शिकंजा कस दिया है। उप्र ATS ने खरखौदा से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। बाद में एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा भी पीएफआई के आरोपितों से पूछताछ करने के लिए पहुंचे।
इन सभी को पकड़ा
ATS ने शनिवार की सुबह विशेष आपरेशन के तहत खरखौदा थाना क्षेत्र में छापेमारी की। यहां से शामली के सोंटा रसूलपुर निवासी मोहम्मद शादाब, कैराना मामोर के मोहम्मद साजिद, गाजियाबाद मुरादनगर के नेकपुर निवासी मुफ्ती शहजाद और मुजफ्फरनगर परसौली जोगियाखेड़ा निवासी मोहम्मद इस्लाम कासमी को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ मेरठ के खरखौदा में 120 बी, 121 ए, 153 ए, 295 ए, 109, 505(2) भादवि0 व धारा 13 (1) (बी) गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम ) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चलाया जा रहा बड़ा अभियान
खरखौदा इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह ने इसकी जानकारी दी। इस कार्रवाई को पुलिस और एटीएस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है। बता दें कि परसों गुरुवार को शामली में ATS की टीम ने शामली से पीएफआई के एक कार्यकर्ता को पकड़ा था। बीते दिनों से पूरे देश में पीएफआई एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है।