पंजाब के तरनतारन में सरहाली पुलिस थाने पर 10 दिसंबर की रात करीब 1 बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। गौरतलब है कि सात महीने पहले भी मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड (RPG) लॉन्च किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, यह हमला रॉकेट लॉन्चर हमला लग रहा है। थाने पर हुए हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, खालिस्तानी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। (Tarn Taran)
पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर हमला: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तरनतारन थाने पर हुए इस हमले को लेकर सभी केंद्रीय जांच एजेंसियों – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को अवगत करा दिया गया है। आपको बता दें कि तरनतारन जिले में अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर स्थित सरहाली पुलिस थाना बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं है इसलिए ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि शायद आरपीजी को हमले के लिए सीमा पार से धकेला गया था। गौरतलब है कि इस साल मई में मोहाली (Mohali RPG attack) में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर एक आरपीजी द्वारा हमला किया गया था जिसमें सामने आया कि हमला भारत में प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की साजिश थी। (Tarn Taran)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मोहाली आरपीजी (RPG) हमला: 9 मई 2022 को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी दागा गया। मोहाली के पुलिस अधीक्षक (HQ) रविंदर पाल सिंह ने इसे ‘मामूली विस्फोट’ बताया था और कहा था कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिर गोला-बारूद का आकलन करने पर, पुलिस ने पाया कि यह RPG-22 कोडनेम ‘नेट्टो’ था। 13 मई को पंजाब के DGP वीरेश कुमार भावरा ने कहा कि RPG हमला संयुक्त रूप से ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की धुरी और पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के समर्थन से गैंगस्टरों द्वारा किया गया था’। भावरा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में मुख्य साजिशकर्ता की पहचान लखबीर सिंह लांडा के रूप में हुई थी। (Tarn Taran)