हॉलीवुड जगत के जाने – माने सुपरस्टार “ड्वेन जॉनसन” (Dwayne Johnson) ने थियेटर जाकर फिल्म देख रहे दर्शको को कर दिया हैरान । ड्वेन ने थिएटर में उनकी फिलम ‘ब्लैक एडम’ देख रहे सभी फैंस से मुलाकात की और बातचीत की। जिसकी फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वो थिएटर में ‘ब्लैक एडम’ देख रही ऑडियंस को सरप्राइज देते दिखाई दे रहे हैं। वो अचानक सिनेमाहॉल पहुंच जाते हैं। ड्वेन को रियल में सामने देख उनके फेन्स की खुशी का ठिकाना नहीं होता है। सब खुशी से शॉक्ड रह जाते हैं। ड्वेन ने वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत कर उनके साथ फोटोज़ भी ली |
ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) अपनी एक्शन मूवी ‘ब्लैक एडम’ की ओपनिंग नाइट पर स्पेन पहुंचे। जिस थियेटर में उनकी मूवी की स्क्रीनिंग हो रही थी, वो सीधे वहां पर गए। उन्हें रियल में सामने देखकर ऑडियंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ड्वेन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ऑडियंस की एनर्जी और एक्साइटमेंट कल रात एक्सपीरियंस करने के लिए अविश्वसनीय था। आप सभी को धन्यवाद।’ (This Audience Energy And Excitement Last Night Was Incredible to Experience) ड्वेन ने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वो ऑडियंस से रूबरू होते दिख रहे हैं। जिसमे वो अपने फेन्स से बात करते हुए और उन्हें ऑटोग्राफ देते नज़र आ रहे है |
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?