सिरसा । (सतीश बंसल) भारत सरकार द्वारा नोएडा, दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला 9 व 10 मई को आयोजित की गई। जिसमें अखिल भारतीय ग्राहक परिषद के चार राज्यों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया। इस सभा में विशेष आमंत्रित अध्यक्ष मैथ्यू मिठाई थे। सभा का संचालन राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र तिवारी, ICC ने किया। सभा में सिरसा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरभेज सिंह ढिल्लों, महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष राज ने भाग लिया। गुरभेज सिंह ढिल्लों ने बताया कि देश के सभी जिलों में स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों के माध्यम से जागरूक ग्राहक केन्द्र शुरू किए जाएंगे। (Aware Customer Service Centers)
ये भी पड़े – Sirsa:- शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में हुआ टेक्नो फेस्ट का आयोजन|
जागरूक ग्राहक केन्द्र पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर चलाए जाएंगे और इनके माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा। CCI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली के डा. अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में CCI से जुड़े देश भर के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे। नैशनल चेयरमैन डा. अनन्त शर्मा मुख्य वक्ता के तौर पर सम्मिलित हुए। बैठक में सीसीआई की सदस्यता के लिए व्यापक अभियान चलाने, देश के उपभोक्ता संगठनों को एकजुट करने और CCI द्वारा चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय अभियानों को गति देने का भी फैसला किया गया और आगामी लोकसभा चुनावों के संदर्भ में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर देश के 6 रीजन में विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। अगले माह लद्दाख और लक्षद्वीप में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय हुआ। बैठक का संयोजन सीसीआई के प्रमुख महासचिव महाराष्ट्र के देवेन्द्र तिवारी ने किया। (Aware Customer Service Centers)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संस्था के निदेशक कैलाश कुमावत ने बताया कि CCI देश के उपभोक्ता संगठनों का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिसकी स्थापना 2001 में नई दिल्ली के कॉस्टिट्यूशनल क्लब में प्रमुख उपभोक्ता आंदोलनकारी डा. अनन्त शर्मा के नेतृत्व में हुई थी। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा रा. मा. प्र. सं., नोएडा में आयोजित बीआईएस मानक संवर्धन गतिविधियों पर उपभोक्ता संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यशाला में हरियाणा अध्यक्ष एडवोकेट सिंपल रानी, उड़ीसा के अध्यक्ष भारत नामदेव, अध्यक्ष सुनाकर बहरा, उड़ीसा की महिला अध्यक्ष स्नेहमयी, न्यू दिल्ली के अध्यक्ष एडवोकेट जावेद कुरैशी, लद्दाख से रनचण डोलकर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।