सिरसा, 15 मार्च।।(सतीश बंसल) हरियाणा राज्य AIDS कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में मंगलवार को देर सायं स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में AIDS के प्रति जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों को एड्स रोग की जानकारी, इससे बचाव व एड्स रोगी से सकारात्मक व्यवहार करने बारे जागरूक किया गया। शिविर में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह, नागरिक अस्पताल से मेडिकल ऑफिसर सज्जन प्रीत सिंह, काउंसलर कमल कुमार ने भाग लिया। (Health Department)
इस अवसर पर स्टेडियम के बास्केटबॉल के खिलाड़ियों की ब्लैक व व्हाइट टी-शर्ट टीमों के बीच बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता हुई, जिसमें ब्लैक टी-शर्ट टीम विजेता रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़ व अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। मुख्य वक्ता मेडिकल ऑफिसर सज्जन प्रीत सिंह ने बताया कि जागरुकता व सही जानकारी से एड्स रोग से बचाव संभव है। सरकार द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1097 पर कोई भी व्यक्ति एड्स रोग के बारे में जानकारी ले सकता है। एचआईवी व एड्स के चार मुख्य कारण हैं, जिसमें असुरक्षित यौन संबंध, एचआईवी संक्रमित रक्त एवं रक्त उत्पाद से, HIV संक्रमित सुइयों व सिरिंज के इस्तेमाल से या एचआईवी संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले शिशु को हो सकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि यदि वह जीवन के प्रति सकारात्मक सोच प्रतिदिन व्यायाम, संतुलित आहार ठीक रखता है तो यह अवधि बढ़ जाती है। यह वायरस साथ रहने, साथ खाना खाने, कपड़े बदलने, तालाब या स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल करने, बाथरूम या शौचालय का प्रयोग करने, छींकने या खांसने, घर या हॉस्पिटल में एक साथ रहने, मच्छर अथवा कीट के काटने से नहीं फैलता। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सावधानियां अपना कर एचआईवी रोग से बच सकता है। इस अवसर पर सेवानिवृत खेल अधिकारी महावीर प्रसाद, अधीक्षक सतीश कुमार सहित खेल विभाग के कोच व स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। (Health Department)