जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के आदेशानुसार तथा स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती के मार्गदर्शन में ‘सिरसा का अभिमान-शत प्रतिशत मतदान’ के नारे को सार्थक बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि प्रशासन द्वारा गांव व शहरी स्तर पर जोरशोर से मतदाता जागरुकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाताओं को 25 मई के दिन मतदान केंद्रों में पहुंच कर अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ये भी पड़े– शादी के 7 दिन बाद नई नवेली दुल्हन बनी जिला ऑफिसर (Officer)
जागरुकता अभियान के दौरान उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि यदि उन्हें कोई चुनाव संबंधी समस्या है तो वे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहायता के अपने एप व पोर्टल लांच किए गए हैं, यदि कोई चुनाव संबंधी शिकायत या समस्या है तो सी-विजिल एप पर भी दर्ज करवाई जा सकती है। यह एप चुनावों के दौरान आयोग के लिए तीसरी आँख का काम कर रही है। इस पर आई शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लगभग 200 गांव में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
स्वीप मास्टर ट्रेनर ने स्कूली बच्चों को बताया मतदान का महत्व – इस कड़ी में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने वीरवार को स्थानीय सेंट जेवियर विद्यालय में बच्चों को मतदान का महत्व बताया और उनसे अपील की कि वे अपने आसपास के सभी नौजवान पुरुष व महिलाएं, बुजुर्ग, रिश्तेदार, आसपड़ोस आदि को अपना नैतिक कर्त्तव्य समझते हुए सारे काम छोड़कर बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि 25 मई के दिन मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। अत: सभी अपने मत का प्रयोग अपनी इच्छा व सुविधानुसार करें क्योंकि मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी अध्यापक एवं बच्चों ने शपथ ली कि वे अधिक से अधिक मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। (Awareness Campaign)