Awareness campaign by Kadam Foundation : कदम फाउंडेशन द्वारा नेत्रदान जागरूकता अभियान विभिन्न स्थानों मे चलाया जा रहा है इसी कड़ी में लोग नेत्रदान को लेकर प्रभावित थे व खुद भी संकल्प लेना चाह रहे थे।
लाफ्टर क्लब के सदस्यों, रेलवे रिटायर ग्रुप ,महिला योग समिति की माताओं बहनों ने भी बड़चड़ कर नेत्रदान करने का संकल्प लिया ।
Read this – अपनी लग्जरी कार को छोड़ स्कूटर पर निकलीं Nora Fatehi, जानिए कहां निकली है डांसिंग क्वीन की सवारी
सुनील तोलानी जी ने टॉक के दौरान बताया श्री लंका वैसे तो बहुत की छोटा देश है किंतु नेत्रदान के मामले में विश्व में बहुत बड़ा स्थान रखता है।
श्री लंका नेत्रदान से प्राप्त कोर्निया से अपनी जरूरतें तो पूरी करता ही है साथ ही साथ अन्य देशों को भी निर्यात करता है। मैं भी अपने देश के लिए ऐसे ही प्रेरणा (Awareness campaign by Kadam Foundation) का काम करना चाहिए
संस्था के सस्थापक सुनील आडवाणी,डॉ योगेश , डा श्वेता चेतानी , सुनील आडवाणी , सन्नी गंगवानी उपस्थित रहे।
Read this –Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?