Awareness Campaign – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वीप अभियान के तहत पेट्रोल पंप एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन, कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, आरा एसोसिएशन, ब्रिक्स एसोसिएशन, व्यापार मंडल एसोसिएशन, आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली और मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग का आह्वान किया।
ये भी पड़े– जिलाध्यक्ष निताशा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले भाजपा (BJP) पदाधिकारी
इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती भी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान रीढ़ की हड्डी होता है। इसलिए मजबूत लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आपके संस्थानों में बैनर तथा सेल्फी प्वाइंट बनवाए जाएं तथा आने वाले लोगों को मतदान का महत्व बताएं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिला चुनाव तहसीलदार विभाग द्वारा आप सभी को स्वीकृत बैनर व सेल्फी प्वाइंट की सोफ्ट कॉपी भेजी जाएगी, इसमें आप बैनर के नीचे अपने संस्थान व यूनियन का नाम अंकित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सुविधाओं के मद्देनजर घर से ही वोट करने की सुविधा दी है, लेकिन एक बार मतदाता द्वारा घर से ही मतदान करने की अपील के बाद संबंधित मतदाता बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी पात्र मतदाता अपने घर से निकलें और सिरसा का अभियान-सौ प्रतिशत मतदान मुहिम के तहत अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक मतदान की शपथ भी दिलवाई। (Awareness Campaign)