पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए (Awareness) बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु पुलिस द्वारा अलग- स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है क्योकि साइबर अपराधो बचाव के लिए प्राथमिकता साइबर अपराधो के प्रति खुद को जागरुक करना । क्योकि साइबर क्रिमनल प्रतिदिन अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में साइबर क्रिमनल नौकरी लगनें, लॉटरी लगनें, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड , बैक खाता की केवाईसी इत्यादि अपडेट करवानें के नाम पर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि साइबर अपराध से बचनें हेतु साइबर अपराध होनें पर तुरन्त 1930 हेल्प लाईन नम्बर पर शिकायत करें ।
इसके अलावा बताया कि सोशल साइट पर किसी भी अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें, फोन पर किसी से भी बैंक खाते से संबंधित अपनी निजी जानकारी साझा न करें। (Awareness) सोशल मीडिया या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करके व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साइबर अपराधी संदिग्ध लिंक का फायदा उठाकर भोले-भाले नागरिकों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं । साइबर ठगी से बचने के लिए (Awareness) सोशल साइट्स पर डाले गए किसी भी असत्यापित खाते में रकम जमा न कराएं । किसी भी खाते में रकम जमा कराने से पहले पूरी जांच कर लें और इसके लिए अधिकारिक लिंक का ही प्रयोग करें ।