सिविल सर्जन सिरसा डा. महेन्द्र कुमार भादू के निर्देशानुसार जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस-2024 मनाया गया। जिसके तहत एएनएम प्रशिक्षण स्कूल नागरिक अस्पताल सिरसा में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप.सिविल सर्जन मानसिक स्वास्थ्य डा. पंकज शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि आज पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता (Awareness) कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हमारे समाज में डिप्रेशन जैसी मानसिक बिमारी काफी बढ़ती जा रही है, जिसके लिए हम सभी को जागरूक रहना चाहिए एवं आज जनता में भी मानसिक बिमारियों के प्रति जागरूकता लानी चाहिए।
ये भी पड़े– संस्था ने 110 जरूरतमंदों को वितरित किया राशन (Ration)
आज भी कई जगहों पर मानसिक बिमारी को ओपरी-पराई, माता या पागलपन जैसे समझा जाता है, जबकि इन सभी से ग्रस्त लोग किसी न किसी मानसिक बिमारी के ग्रस्त होते हैं, जिसका उपचार समय पर शुरू करना अत्यंत आवश्यक होता है। हम सभी को उनकी मानसिक बिमारी को देखते हुए उन्हें उपचार में पूरा सहयोग देना चाहिए एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारा मन ठीक होगा तभी हम अपने शरीर को ठीक रख पायेंगे। क्योंकि जिस प्रकार दूसरी बिमारी में हमें अपने शरीर का ख्याल रखना पड़ता है, ठीक वैसे ही हमें अपने मन को ठीक रखना चाहिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके लिए सभी को योग एवं ध्यान करना चाहिए, अच्छा खान-पान करना चाहिए एवं अपने मन को खुश रखना चाहिए। इस अवसर पर नेत्रदान परामर्शदाता राहुल द्वारा बच्चों को नेत्र सम्बधित रोगों एवं नेत्रदान करने के लिए जागरूकता प्रदान की गई। एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 20 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें नेहा ने प्रथम स्थान, रीतु ने दूसरा स्थान एवं चन्द्रकला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए एवं सभी प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कार प्रदान किये गए। इस दौरान जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी विक्रम सोनी, कार्यकारी प्रधानाचार्या सुशीला, नर्सिंग अधिकारी कुलदीप कौर एवं शशीबाला सहित 60 स्टूडेंट उपस्थित रहे। (Awareness)