सोलन: मुख्य चिकित्सा (Ayushman Bharat) अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए जा रहे हैं। हेल्थ अकाउंट बनवाने के लिए लाभार्थी अपने साथ आधार कार्ड लेकर नजदीकी हेल्थ वैलनेस सेंटर में जाकर अपना हेल्थ अकाउंट बनवा सकते हैं ताकि उन्हें अपनी हेल्थ की सभी जानकारी उस हेल्थ अकाउंट में हर समय प्रदशर््िात मिल सके।
ये भी पड़े – Public Place पर जुआ खेलनें वाले 2 आरोपी गिरफ्तार|
सीएमओ ने बताया कि हेल्थ अकाउंट बनवाने के लिए व्यक्ति को अपने नजदीकी हेल्थ वैलनेस सेंटर में जाना होगा वहां सीएचओ या डाटा एंट्री आॅपरेटर के माध्यम से यह (Ayushman Bharat) अकाउंट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अकाउंट लाभार्थी स्वंय गूगल प्ले स्टोर में आभा ऐप डाउनलोड कर भी बना सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डाॅ. राजन उप्पल ने बताया कि कई बार लोग अपने पुराने मेडिकल रिपोर्ट या हेल्थ डाॅक्यूमेंट खो देते हैं परंतु इस अकाउंट के बनने से लोगों को इस समस्या का सामना नहीं (Ayushman Bharat) करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के उदे्श्य से डिजिटल हेल्थ अकाउंट की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इस अकाउंट में लाभार्थी के सभी मेडिकल डाॅक्यूमेंट और रिपोर्ट सेव रहेंगे। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे 05 जनवरी 2023 से पहले अपना हेल्थ अकाउंट बनवा लें ताकि भविष्य में हेल्थ अकाउंट का लाभ मिल सके।