सिरसा। (सतीश बंसल) शिव मेडीकल हॉल व आजाद युवा क्लब (Azad Youth Club) रूपाणा खुर्द द्वारा गांव रूपाणा खुर्द में एक रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में मुख्यातिथि के रूप में इंडियन मैडीकल ऐसोसिएशन हरियाणा के संरक्षक डॉ. वेद बैनीवाल ने शिरकत की। डॉ. वेद बैनीवाल ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि नशे से दूर रहना चाहिए। बीड़ी, सिगरेट व तम्बाकू का सेवन करने के हमारे शरीर पर बूरा प्रभाव पड़ता है जोकि युवाओं के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैै।
ये भी पड़े – उपायुक्त ने किया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डेली एंट्री पोर्टल लांच|
शिविर में रक्तदान के लिए 37 रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण करवाया। शिव शक्ति ब्लड सेंटर के निदेशक डॉ. आर.एम. अरोड़ा के नेतृत्व में सभी रक्तदाताओं की मैडीकल जांच के पश्चात 32 रक्तदाताओं का रक्त शिव शक्ति ब्लड सेंटर की टीम द्वारा संचय किया गया। (Azad Youth Club) शिविर में ब्लड सेंटर की हाउंसलर सुनैना अरोड़ा व कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार जैन ने अपनी सेवाएं प्रदान की|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मुख्यातिथि डॉ. वेद बैनीवाल ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें मैडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेडीकल संचालक शैलेंद्र गोरछिया, मनोज खिचड़, (Azad Youth Club) राकेश गोरछिया, सुदेश बैनीवाल, रवि बैनीवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।