म्यूजिक, मस्ती और डांस के माहौल में सी एम के नेशनल महाविद्यालय (CMK National College) में बी. ए की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर विद्यार्थियों ने परंपरागत तरीके से प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत किया।इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया।
ये भी पड़े– सतलुत पब्लिक स्कूल में टेलीस्कोपिक मून वॉच (Telescopic Moon Watch) कार्यशाला का आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास आता है जो प्रतियोगी परिवेश में बने रहने के लिए बहुत जरूरी है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डांस, सिंगिंग, रैम्प शो व इंट्रोडक्शन राउंड के आधार पर पलक को मिस फ्रेशर तथा आशीष को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। रितिका को मिस कॉन्फिडेंस और दीपक को मिस्टर कॉन्फिडेंस चुना गया। वही मुस्कान मिस पर्सनैलिटी और गौरव मिस्टर पर्सनैलिटी चुने गए। इस फ्रेशर पार्टी में डॉ सबीना गर्ग और डॉ पायल व डॉ सरबन कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। (CMK National College)