सिरसा। (सतीश बंसल) बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेल्फेयर ट्रस्ट बाढ़ प्रभावित गांवों के बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया है। ट्रस्ट सदस्यों ने जिन गांवों में बच्चों की किताबें पानी में बह गई, उन बच्चों के लिए ट्रस्ट की ओर से किताबें देने के लिए हाथ बढ़ाए है। बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट बच्चों को किताबें और स्टेशनरी नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरदीप सैनी व महासचिव प्रेम कंदोई ने बताया कि बुर्ज कर्मगढ़, फरवाई कलां, सहारनी की ढाणियों सहित जिन गांवों में विद्यार्थियों की किताबें और कॉपियां बाढ़ के पानी में बह गई है, वह सभी विद्यार्थी बाबा श्री सरसाईनाथ बुक बैंक से कॉपी व किताबें नि:शुल्क ले सकते हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें। (Baba Sarsainath Book Bank Trust)
ये भी पड़े – फंड के अभाव में समस्याओं से जूझ रहा हेलन केलर: रमता सोनी
यह बुक बैंक श्री गौशाला सिरसा गौशाला रोड पर है। यह निर्णय ट्रस्ट के सदस्यों के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कहीं भी बच्चों को इस प्रकार की कोई दिक्कत है तो वह ट्रस्ट सदस्य अनिल सैनी के नंबर 97298-07766 पर संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, सौजन्य विमलेश, सतीश मित्तल, अनिल सैनी, आशीष सिंगला, शमशेर शर्मा, बलवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, फतेह सिंह विर्क सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित थे। (Baba Sarsainath Book Bank Trust)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?