द सिरसा (Sirsa) स्कूल में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा पंजाब की संस्कृति को दर्शाने वाले रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें गिद्दा मुख्य आकर्षण रहा। ढोल की थाप और पंजाबी लोक संगीत ने सभी में जोश को और बढ़ा दिया।
ये भी पड़े– 9 टू 1 स्कॉलर्स हैवन स्कूल में बैसाखी (Baisakhi) पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
स्कूल के विद्यार्थी रंग-बिरंगे पंजाबी पारंपरिक परिधानों में सजे थे। स्कूल की हेडमिस्ट्रेस कंवलजीत विर्क ने सभी को बैसाखी पर्व की बधाई देते हुए छात्रों की भागीदारी की सरहाना की। कंवलजीत विर्क ने सभी को बधाइयां देते व छात्रों को बैसाखी पर्व से परिचित करवाते हुए बताया कि इस दिन 13 अप्रैल 1699 को सिखों के दसवें गुरु गोबिद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस दिन किसान खुशी से झूम उठते हैं, क्योंकि उनकी फसल पककर तैयार हो जाती है। सिख समाज भी इस दिन को नववर्ष के रूप में मनाते हैं। (Sirsa)