Bajaj Qute Nano: Bajaj की कई बेहतरीन बाइक्स इंडियन मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन Bajaj Auto ने साल 2018 में ही अपनी Qute कार को पेश किया था. हालांकि, इस कार को लॉन्च नहीं किया गया था. इसे क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में भी रखा गया था और उस दौरान इसकी कुल कीमत 2.48 लाख रुपये थी. अब फिर से ये कार एक बार चर्चा में आ ही चुकी है|
ये भी पड़े – Xiaomi के लोकप्रिय स्मार्टफोन Xiaomi 12 Pro की कीमत में गिरावट साथ ही Redmi 12C की कीमत भी घटी|
दरअसल, आपको हम बता दें कि Bajaj Auto अब जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित कार Qute को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही हम आपको बता दें कि ये कार Tata Nano की size जैसी है. इसीलिए इस कार को देख कर आपको भी Tata Nano की याद जरुर आ जाएगी|
ये एक ऐसा व्हीकल होता है जिसे 3 और 4 व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा जाता है. इसमें कारों के सभी नियम फॉलो भी नहीं होते, हालांकि कार के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें वही सब नियम भी फॉलो करने होंगे जो कारों के लिए बने हुए हैं. इसमें roof दी जाती है जिसके चलते ये बिल्कुल कार की तरह ही बिहेव भी करती है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Nano कार की कीमत
अब चर्चा है कि क्यूट को निजी कार के तौर पर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसे NCAT से अप्रूवल भी मिल चुका है. यह एक फोर सीटर कार होगी और बताया जा रहा है कि इसकी कीमत भी करीब 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच में होगी|
कुछ नये बदलाव के साथ आएगी अब नज़र
अब क्यूट को कंपनी ने कुछ बदला भी है. इसे नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में अप्रूवल मिलने के बाद इसके वजन को 17kg तक बढ़ाया गया है. इसमें 12 Bhp की पावर देने वाला 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा. कार की टॉप स्पीड 70 से 80 kmph की होगी. इससे पहले कमिर्शियल व्हीकल के तौर पर आने वाली क्यूट मेंCNG वेरिएंट भी था. अब माना यह जा रहा है कि निजी कार के तौर पर इसमें पेट्रोल के साथ ही CNG और LPG वेरिएंट भी दिया जाएगा|