राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानो को हालांकि, (Bajrang Punia) दिल्ली पुलिस द्वारा अब वहा से हटा दिया गया हैं. लेकिन पहलवानों द्वारा लड़ाई की जंग अभी खत्म नहीं हुई बल्कि अभी तक जारी हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों के तेवर लगातार सख्त बने हुए हैं. अब पहलवान बजरंग पूनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई में हो रही देरी पर सवाल उठाया है.. ANI के अनुसार, पूनिया ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ बहुत सबूत हैं. अब क्या चाहिए|
पहलवान बजरंग पूनिया कुरुक्षेत्र में किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचे हैं. किसान हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मंच से किसानों को संबोधित करते बजरंग पुनिया ने कहा, मैं सरकार से अपील करता हूं कि फसलों का न्यूनतम मूल्य किसानों को जरूर मिलना चाहिए. हालांकि, मेहनत किसानो की होती हैं तो उसका आधे से ज्यादा का लाभ किसानो को जाना चाहिए|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
टेनी के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं- पूनिया
बजरंग पूनिया ने बृजभूषण के साथ ही लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मुद्दा भी उठाया औऱ सवाल किया कि अभी तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिए गया. हम लोग बृजभूषण के खिलाफ अभी भी लड़ रहे हैं. पूनिया ने कहा कि हम जितने भी खिलाड़ी हैं,(Bajrang Punia) वो सब आपके साथ हैं. हम भी किसान के बेटे हैं. हम आपका दर्द समझते हैं. इसलिए आपका समर्थन देने आए हैं. किसानो द्वारा MSP लागू की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं जिसके लिए आज बजरंग पुनिया ने उनका समर्थन दिया और महिला पहलवानो के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भी आवाज़ उठाई|