सिरसा। (सतीश बंसल) जब कुछ कर गुजरने का मादा हो और दृढ़ संकल्प मन (Bajrangi Sena) में हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने, जिन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मात्र 14 घंटे में सिरसा से सालासर डाक ध्वजा यात्रा लेकर जाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस दल में रोहताश सैनी, अविश्नी योगी, बबलू सैनी, अरविंद भारद्वाज, अर्जुन पंडित सहित दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे।
ये भी पड़े – श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के 5वें दिन हर्षोल्लास से मनाया गोवर्धन पूजन|
सभी युवा कार्यकर्ता जयश्री राम व वीर बजरंगी के जयकारों के साथ रवाना हुए और बालाजी महाराज के जयकारों से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर रवाना हुए (Bajrangi Sena) और मात्र 14 घंटे में ही सालासर का सफर तय किया। मार्ग में कई जगहों पर यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। पूरे सफर के दौरान प्रभु श्रीराम और भारत माता के जयकारे गूंजते रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत व संगठित कर संघर्षशील बनाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं हिंदू समाज में एक शक्ति का संचार करती हैं। (Bajrangi Sena) जिला मंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भी और कार्य होते रहेंगे, ताकि युवाओं का जोश सही दिशा में लगा रहे।