Banke Bihari – श्री लक्ष्मीनारायण संकीर्तन महिला मंडल व समस्त सिरसावासियों की ओर से शहर के हुडा सेक्टर-20, मॉडल पार्क में होली महोत्सव कीर्तन-2024 के अवसर पर एक शाम बांके बिहारी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुमन वर्मा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि चौ. संकाश, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद सुमन शर्मा, कंचन कटारिया, मानकचंद जैन व रमेश साहुवाला ने शिरकत की
ये भी पड़े– Agrawal Sabha की महिला विंग ने करवाया अग्र सखी होली महोत्सव का आयोजन
ज्योति प्रज्जवलित कनु सेठी ने की। इस मौके पर सभी ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाया। कार्यक्रम में भजन गायिका तनवी खुशबू मानव, रेखा अरोड़ा, सुनीता नागपाल व अनिल शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से बांके बिहारी की महिमा का गुणगान किया, जबकि जगदीप म्यूजिकल गु्रप ने उनका सहयोग किया। उन्होंने होली के त्योहार से जुड़े अनेक गीत गाकर उपस्थिति को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर सुमन वर्मा ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण संकीर्तन महिला मंडल द्वारा पिछले 23 सालों से समाजहित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उनकी एक आवाज पर मंडल के सभी सदस्य हर समय तन-मन-धन से तैयार रहते हंै। शहरवासियों का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला है, जिससे उनके आत्मबल में वृद्धि होती है। इस अवसर पर झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहने वाली महिलाओं को साडिय़ां व सूट भी वितरित किए गए। (Banke Bihari)