पंचकूला, 9 फरवरी-हरियाणा सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी (Banwari Lal) मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारी जनता की पेयजल व सीवरेज की समस्यायें सुने व प्राथमिकता के आधार पर उनका निदान करें। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वासन नहीं धरातल पर कार्य चाहिये। बनवारी लाल आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में विभाग के सभी जिलों के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंताओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पड़े – Chandigarh: PNB बैंक में रात भर घूमता रहा नकाबपोश, कैमरे की तारें काटने से पहले चोर हुआ CCTV में कैद|
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ग्रामीण परिवेश में जाकर लोगों की पीने के पानी की समस्याओं के बारे में जाने और उनका जल्द से जल्द तय समय सीमा में समाधान करें ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन बिछाने की वजह से ग्रामीण इलाकों में सड़के टूट जाती है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। (Banwari Lal) उन्होंने कहा कि जब तक ठेकेदार सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा ना करें तब तक भुगतान ना किया जाये। उन्होंने कहा कि जो कार्य चल रहे है उनमें उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग कर जल्द व पारदर्शी तरीके से पूरा करवायें।
उन्होंने कहा कि आने वाला गर्मी के मौसम में पीने के पानी की अधिक आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि ढाणी में जहां पर पानी के कनैक्शन उपलब्ध नहीं है वहां पर हर घर नल लगवाकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि ट्रीटिड वाॅटर को रियूज करने के लिये कार्य को (Banwari Lal) धरातल पर जाकर तेजी से पूरा करें और पानी के दुरूप्रयोग को रोकने के लिये गांवों में विशेष जागरूकता अभियान चलायें ताकि ग्रामीण पानी की उपयोगिता को समझ सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने विभाग में चल रहे सभी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बरसात का पानी इकठ्ठा हो जाता है जिससे बीमारियां पनपती हैं। (Banwari Lal) उस पानी की निकासी का भी सभी अधिकारी उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि जिला नूहं के गांव व ढाणी में पाईप लाईन बिछाकर पेयजल आपूर्ति बढ़ाये ताकि लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर इंजीनियर इन चीफ आशीम खन्ना, चीफ इंजीनियर देवेंद्र दहिया, परमजीत, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार शहरी क्षेत्र, राजीव बातिश ग्रामीण क्षेत्र, कार्यकारी अभियन्ता (Banwari Lal) विकास लाठर सहित प्रदेश के अन्य जिलों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।