Basant Panchami: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी दिन वीरवार 26 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का जन्म हुआ था. बहुत सी जगहों पर बसंत पंचमी को श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी भी कहते हैं मां सरस्वती को विद्या और ज्ञान की देवी कहा जाता है. इस दिन से बसंत ऋतु का भी आगमन हो जाता हैबसंत पंचमी के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है|
ये भी पड़े – तमिलनाडु में सरेआम बीच सड़क पर पति ने किए पत्नी पर चाक़ू से ताबड़तोड़ वार, घटना हुई CCTV में कैद|
बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त (Basant Panchami Shubh Muhurat)
बसंत पंचमी की तिथि का आरंभ 25 जनवरी को दोपहर में 12 बजकर 34 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 28 पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. 26 जनवरी को बसंत पंचमी का पूजा मुहूर्त सुबह 07 बजकर 07 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.
इस दिन हमे कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से कार्य करने से बचना चाहिए|
बसंत पंचमी के दिन कौन से कार्य करने चाहिए (Basant Panchami- Kya Karen)
- बसंत पंचमी के दिन सबसे पहले सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखना चाहिए.
- माना जाता है कि हथेलियों में मां सरस्वती का वास होता है.
- मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए, उससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.
- पूजा के समय देवी सरस्वती की मूर्ति के सामने कलम रखें जिसका प्रयोग पूरे साल करना चाहिए. उससे जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
- पूजा में सफेद और पीले रंग का उपयोग जरूर करें.
- बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन किसी भी समय कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है
- बसंत पंचमी के दिन छात्रों को भी मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए| (Basant Panchami – Kya Na Karen)
- मांसाहारी भोजन न करें और भूल से भी शराब का सेवन न करें.
- बड़ों का अनादर न करें, उनकी कही बातों की अवहेलना न करें.
- इस दिन धूम्रपान के साथ अन्य सभी तम्बाकू वाली चीज़ों से दूरी बनाकर रखें.
- परिवार में किसी से झगड़ा नही करना चाहिए.
- इस दिन ना ही फसल कटनी चाहिए और ना ही पैड-पौधों को नुकसान पहुंचना चाहिए.
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/