पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मे हरियाणा बाजीगर समाज (Bazigar Samaj) कल्याण संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पूर्व सरपंच बूटा सिंह बाजीगर ने की। इस बैठक में बाजीगर समाज के विकास व उत्थान के बारे मे चर्चा हुई और मुख्य तौर पर बाबा लखी शाह बंजारा की जयंती को मनाने के लिए सार्थक चर्चा की। इस मौके पर पूर्व सरपंच बूटा सिंह बाज़ीगर ने कहा कि आने वाली 4 जुलाई को सिरसा मे बड़े धूमधाम से बाबा लखी शाह बंजारा की जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी।
इसको लेकर बाजीगर समाज व सिख समाज मे बहुत जोश व उत्साह है जिससे कि बाज़ीगर बंजारा बादी गौर ग्वारिया एक छत व एक बेन्नर नीचे इक़ट्टा होता है। इस जयंती मे आकर बाबा लखि शाह बंजारा जी के जीवन व बलिदान के महत्व को हम सभी लोग एक जयंती व उनको याद के रूप मे मनाने का कार्य करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मोके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार दिए। इस बैठक में सरपंच सर्वमित्र बाजीगर, प्रदीप कुमार सलारपुर, दखन सिंह बाज़ीगर, वरिष्ठ नेता हंसराज रानियां, कश्मीर सिंह, मुख्त्यार, दडबी शिंगारा, सोनू सुखजीत, सरपंच सुखविंदर रंगड़ी, चिमन बाजीगर, खालसा बाबा हरदेव सिंह म्यान, कुलवंत, बलदेव, बिल्लू कनोत, बब्बू एडवोकेट, गुरचरण सरपंच, कश्मीर सिंह, ब्लकार मशाल, प्रकाश मशाल बालासर, हरबंस सलारपुर, गुरप्रीत सलारपुर, सुलखन धनुर, जोधा धनुर, गुरदेव दड़बी, संदीप बलजोत खेरेकां, सरपंच प्यारा बब्बू, बिंद्र रानियां चुंगी, बाबा बंसी व अन्य लोग मौजूद थे। (Bazigar Samaj)