सिरसा। (सतीश बंसल) उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार ने (Computer Science) राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से बीसीए, बीबीए व बीए विद कम्प्यूटर साइंस कोर्सेज शुरू किए जाने की अनुमति प्रदान की है जिनका पूर्ण विवरण महाविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज़ है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन विषयों के साथ साथ महाविद्यालय में बीए, बीकॉम व बीएससी मेडिकल / नॉन-मेडिकल / कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष में भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है जिसमें प्रो. यशपाल रोज़ को प्रभारी व डा. प्रदीप कुमार को संपर्क अधिकारी की ज़िम्मेवारी सौंपी गई है। नए कोर्सेज शुरू करने की अनुमति प्रदान करने हेतु उच्चतर शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने कहा है कि राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा इस ज़िले का बीसीए कोर्स शुरू करने वाला पहला राजकीय महिला महाविद्यालय है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा है कि अब छात्राएं इस महाविद्यालय में प्रवेश लेकर तकनीक, कम्प्यूटर, विज्ञान, वाणिज्य, कला एवं अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर अपनी सफ़लता के हस्ताक्षर दर्ज़ करवा सकती हैं। (Computer Science) उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया है कि वह अपनी बच्चियों के सफ़ल, सुखद, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित बनाने हेतु राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में उनको प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिलवाएं ताकि वह सुयोग्य, कर्मठ, विशेषज्ञ एवं अनुभवी शैक्षिक फैकल्टी से शिक्षा ग्रहण कर लाभान्वित हो सकें।