नई दिल्ली (Food Problem Of Team India) | सिडनी पहुंची भारतीय टीम मंगलवार को प्रैक्टिस मैच के बाद खाने में ठंडा खाना, सैंडविच और फल खाने को मिले जिससे टीम इंडिया ने नाराजगी जताई । इसको लेकर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई। BCCI की गाइडलाइंस के अनुसार प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ियों को उनका मनपसंद पौष्टिक और भरपूर खाना दिया जाता है, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऐसा नहीं हुआ। BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है। गांगुली ने कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मुझे यकीन है कि बीसीसीआई (BCCI) और टीम मैनेजमेंट इस मुद्दे को सुलझाने में सक्षम होगी।’ गौरतलब है कि गुरुवार को यानि आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड्स से हो रहा है। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा
ये भी पड़े – क्या खतरे में है ‘किंग कोहली’ का ताज..विराट बनाम रोहित शर्मा में कब तक चलेगा ‘चूहे-बिल्ली’ का खेल
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मुकाबले को लेकर गांगुली ने कही दिलचस्प बाते:
गांगुली ने आयरलैंड बनाम इंग्लैंड के मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह वास्तविक परिणाम नहीं है, मुझे यकीन है कि इंग्लैंड टीम वापसी करेगी। बारिश को लेकर आप कुछ नहीं कर सकते।’ बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बारिश के बाद डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। (Food Problem Of Team India)
राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेताओं को गांगुली ने किया सम्मानित:
गांगुली ने कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब के पुनर्निर्मित मैदान टेंट में राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सौरव घोषाल और अचिता शुली के साथ-साथ बंगाल के अन्य खेल प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित भी किया। गांगुली ने कहा,’यह एक एथलीट के लिए पूरे साल की कड़ी मेहनत का इनाम है। मुझे याद है कि जब मैं छोटा था तो सीएसजेसी CSJC के वार्षिक पुरस्कारों की ओर देखता था।’
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गांगुली ने बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी को भी सम्मानित किया, जिन्होंने राज्य के खेल मंत्री बनने के बाद क्रिकेट में वापसी की और दो शतक और दो अर्धशतक जमाए, जिन्होंने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 36 वर्षीय तिवारी ने कहा,’ – बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी जीतना मेरे लिए एक सपना है। “मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं, इसलिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और जल्द ही अपना सपना पूरा करूँगा”