डबलिन। भारतीय टीम इसी महीने आखिर में आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है। दोनों देशों के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज खेली जाना है। इस सीरीज से ठीक पहले आयरलैंड के दिग्गज विलियम पोर्टरफील्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। टीम की तरफ से 170 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले इस खिलाड़ी ने एक डेढ दशक से भी ज्यादा वक्त तक टीम के लिए क्रिकेट खेला।
भारत को आयरलैंड के दौरे पर आने से पहले ही टीम को फैंस को मायूसी भरा संदेश मिला। टीम से स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने गुरुवार को अपने 16 साल के लंबे करियर को समाप्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
37 वर्षीय पोर्टरफील्ड आयरलैंड के लिए तीसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले आयरिश और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 5480 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने 148 वनडे में 11 शतक और 20 अर्धशतक लगाए जबकि 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीन पचासे जड़े हैं। उन्होंने तीन टेस्ट मैच भी खेले हैं।
172 मैचों में पोर्टरफील्ड ने कप्तानी भी की
आयरलैंड की टीम को विश्व मंच पर अपनी अलग पहचान दिलाने में इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। विलियम ने आयरलैंड की टीम के लिए 172 इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी की। आयरलैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरनशनल मैच खेलने के मामले में विलियम का नाम तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से कुल 212 मुकाबले खेले। पहले स्थान पर केविन ओ ब्रायन हैं, जिनके नाम कुल 266 मैच दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर पॉल स्टर्लिंग ने जिन्होंने 241 मैच खेले हैं।