बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं (Beti Bachao Beti Padhao) ग्रूप द्वारा तुलसी विवाह के मौके पर गांव नेजाडेला में अपाहिज माता-पिता की पुत्री के विवाह में कन्यादान दिया गया। ग्रूप की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने बताया कि बेटियां सभी की सांझी होती है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं समूह बेटियों को समर्पित है।
ये भी पड़े– हरियाणा की जनता 2024 में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है- बजरंग गर्ग (Bajrang Garg)
इसलिए यह प्रयास रहता है कि बेटियों के हितोंं के लिए बढ़चढ़कर आगे आए। बेटियों के उत्थान के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं ग्रूप पूरी तरह से कटिबद्ध है और समय-समय पर ऐसे अभियान भी संचालित करता है जिससे जरूरतमंद बेटियों की मदद हो। इसी कड़ी में अब जरूरतमंद बेटी के विवाह में कन्यादान दिया गया। 60 हजार रुपये के अधिक का सामान से बेटी के विवाह में मदद हुई है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यह 41वां कन्यादान हैं। सुमन वर्मा ने समाज के अन्य लोगोंं से अपील की हैं कि आप भी इस ग्रुप से जुड़े। इस मौके पर स्वामी रमेश साहुवाला, गायत्री गर्ग, खुशबू, मीनू सोनी, विमला, नीलम साहूवाला, संतोष राज, संतोष सेठी, शैफाली जैसवाल, ज्योति, रेणु भी मौजुद थे। (Beti Bachao Beti Padhao)