सिरसा। (सतीश बंसल) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सुमन वर्मा ने खैरेकां, मल्लेका सहित सिरसा जिला में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और ग्रामीणों को हर संभव सहयोग का विश्वास भी दिलाया। इस मौके पर सुमन वर्मा ने कहा कि आपदा के इस दौर में हम सभी को एक वरना है तभी हम जीत की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। (Beti Bachao Beti Padhao)
ये भी पड़े – सिरसा के नवदीप गर्ग बने अयोध्या की रामलीला के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष|
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में सभी को सामने से आकर सहयोग करना चाहिए इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का तालमेल बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने संस्था की तरफ से 25 टॉर्च, रस्सी, त्रिपाल इत्यादि सामान वितरित किया।आपको बता दें कि संस्था निरंतर समाजसेवी कार्यों में जुटी हुई हैं और महिला शक्ति को बढ़ावा दे रही हैं। संकट के इस दौर में महिला शक्ति लोगों के साथ खड़ी हैं। इस मौके पर पूनम, नीलम साहुवाला, परमजीत मांडिया मौजूद थे। (Beti Bachao Beti Padhao)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?