पंचकूला/22 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Fake Loan App) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर साइबर धोखाधडी से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत लगातार लोगो को साइबर अपराधो सें बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान का मुख्य उदेश्य लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाना रहा ।
जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि साइबर क्रिमनल हर दिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में आजकल फोन ऐप के माध्यम से आसान तरीके से कर्ज मिलने के चक्कर में लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं । फर्जी लोन ऐप के माध्यम से फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं और फिर किस्त व ब्याज न देने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने लगते हैं ।
ये भी पड़े – Panchkula : ट्रैफिक पुलिस नें 141 वाहनों के काटे चालान|
यह फर्जी कंपनियां लोन लेने वाले आवेदक के रिश्तेदारों, परिचितों को फोन करके अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं । जो बदनामी के डर से लोग गलत कदम उठा लेते हैं । (Fake Loan App) ऐेसे फर्जी लोन ऐप से सावधान रहें और डरे नहीं । अगर कोई व्यक्ति आपको ब्लैकमेल करता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और इसके अतिरिक्त नजदीकी पुलिस थाना में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें । ऐसी फर्जी कंपनियां किस्त देने पर भी आप पर कर्ज दिखाती हैं और दोगुना ब्याज मांगती है ।
इसके अलावा फर्जी कंपनियां आवेदक की फोटो में फेरबदल करके उनको आपत्तिजनक बनाकर सार्वजनिक करने लगती हैं । ऐसे में साइबर अपराधियो से बचनें के लिए लॉन देनें वालें ऐप व कंपनी के बारें में जांच लें कि वह आरबीआई की मदद से लोन दे रही है या नही । (Fake Loan App) इसके अलावा बैंक से भी क्रास चेक कर लें । और यह भी सुनिश्ति कर ले कि जो ऐप आपको लॉन दे रही है उसकी ब्यान दरें पहले से ही निर्धारित करवा लें और उसका एग्रीमेंट भी करवाएं ताकि बाद में आपसे ज्यादा ब्याज की वसूली न हो सके । अगर आपको कोई लोन ऐप चुकाई जाने वाली किस्त, भुगतान की अवधि और भुगतान के तरीकों के बारे में पहले से ही स्पष्ट जानकारी नहीं देता तो ऐसे लोन ऐप से दूर रहने में ही भलाई है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ऐप द्वारा लोन लेने से पहले ब्याज दर को लेकर शर्तें स्पष्ट की जानी बहुत जरूरी है । अगर कोई ऐप कह रहा है कि वह चार फीसदी ब्याज पर कर्ज देगा तो यह जरूर जान लें कि ब्याज मासिक लगेगा या सलाना । क्योंकि कुछ ऐप दावा करते हैं कि चार फीसदी ब्याज पर कर्ज देंगे और बाद में पता चलता है कि यह दर मासिक थी । जिसकी वजह से आप पर सालाना फीसदी ब्याज का बोझ हो सकता है ।
ऐसे लोन ऐप जो प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर ज्यादा पैसे मांगते हो या प्रीपेमेंट अथवा प्रीक्लोयजर फीस ज्यादा मांगते हैं उन पर विश्वास न करें । अगर कोई ऐप आपके बैंक खाते की जानकारी डेबिट, क्रेडिट कार्ड का पिन अथवा ऐसी ही अन्य व्यक्तिगत जानकारियां मांगता है तो न दें और सावधान रहें। (Fake Loan App) जिस ऐप से आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसकी रेटिंग और रिव्यू को भी जरूर देखें और ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर और नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करवाएं ।