Bhagwant Mann’s Employment Plan for Youth : पंजाब में नई -नई भगवंत मान सरकार इन दिनों पुरे एक्शन में नज़र आ रही हैं| जिस में भगवंत मान ने फैसलों की झड़ी लगा रखी हैं वही उनके मंत्री अपने विभागों में काम करने को तैयार हैं| फैसले लेने कि कड़ी में आगे बढ़ते हुए मान ने एक और फैसला लिया हैं| इस बार पंजाब सरकार ने रोजगार और औद्योगिक क्षेत्र के लिए के लिए बड़ा फैसला लिया हैं|
यह पढ़ें –क्रिकेट :रोहित -कोहली से मिलने पहुंचा फैन कैसे पहुँच गया जैल ??
रोज़गार और उद्योग के लिए नई नीतिया……..
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार पैदा करने वालो उद्योगों को आकर्षित करने के लिए लिए उद्योग विभाग को आदेश देते हुए मान ने सिंगल विंडो सिस्टम प्रणाली को भी मजबूत करने का फैसला दिया हैं| मान ने उद्योग विभाग आदेश देते हुए कहा है कि जो औद्योगिक क्षेत्र राज्य में रोज़गार दे रहे हैं| उन के लिए उद्योग विभाग और नई योजना का निर्माण करे ताकि उद्योग उनकी कि तरफ आकर्षित हो जिस से पंजाब के लोगों को रोजगार मिले|
सिंगल विंडो सिस्टम …….
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान भगवंत मान (Bhagwant Mann’s Employment Plan for Youth ) ने कहा कि आम आदमी सरकार का पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़वा देने पर पूरा ज़ोर हैं| जिस से कि पंजाब में रोज़गार के लिए अनुकूल माहौल पैदा होगा व् पंजाब के युवकों के लिए बड़ी मात्रा में रोजगार मिलेंगे और पंजाब में बेरोज़गारी काल का अंत होगा| नए उद्योगों को एन.ओ.सी. प्रदान करने के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम की समीक्षा करते हुए करते हुए मान ने कहा इस में थोड़े और सुधर कि ज़रूरत हैं|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
सफलता खुद बोलती हैं….मान
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक में बातचीत के दौरान मान ने कहा कि ‘सफलता खुद बोलती हैं’ उन्होंने कहा कि देखना राज्य के उद्योगपति हमारी इस योजना और पहलों की खुद तारीफ़ करेंगे| इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को राज्य में उद्योग की मौजूदा विकास दर, इस क्षेत्र को दी जा रही रियायतों और दरपेश प्रमुख चुनौतियों के बारे में अवगत करवाया।