अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में कार्तिक मास की एकादशी पर बृहस्पतिवार रात को श्री श्याम जन्मोत्सव (Shri Shyam Janmotsav ) पर भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा के जन्मोत्सव पर बगीची परिसर को रंग बिरंगी बिजली चलित लडिय़ों से भव्य रुप से सजाया गया। वहीं बाबा श्याम का दरबार फूलों से सजाया गया। बाहर से मंगवाए गए फूलों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया। श्याम बगीची के मुख्य सेवादार पवन गर्ग ने बताया कि मंदिर के पुजारी राकेश कुमार शास्त्री व शशिकांत शुक्ला ने पूजा अर्चना करवाई।
ये भी पड़े – म्हारै सिर पर है बाबा जी (Baba Ji) रो हाथ…पर झूमे श्रद्धालु
रात सवा आठ बजे बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई और आरती की गई। राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। उन्होंने बाबा श्याम, हनुमान जी के भजन प्रस्तुत किए। बाद में फरीदाबाद से आई भजन गायिका कोमल चोपड़ा ने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने भजन–पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे, वीर हुनमाना अति बलवाना, कार्तिक आया रे छाई मस्त बहार, मैं लाडला खाटू वाले का, कृपा कर बाबा कीर्तन करवाउंगा, हारा हूं बाबा तुझ पर भरोसा है जीतूंगा इक दिन दिल ये कहता है, हारे हारे हारे हारे के सहारे, छज्ञेटी छोटी रातें लंबी हे जाती है, कीर्तन की है रात बाबा आज थाणै आणो है सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए।
विज्ञापन- क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिन पर श्याम भक्तों ने जमकर नृत्य किया। रात को 12 बजे 101 पौंड का केक के अलावा श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए 31 और केक काटकर बाबा श्याम खाटू वाले का जन्मोत्सव मनाया गया। बगीची परिसर में भव्य आतिशबाजी की गई। सभी श्याम भक्तों ने एक दूसरे को बाबा श्याम के जन्मदिन की बधाई दी। हजारों की संध्या में आए श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। रात को बाबा श्याम की आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को केक व प्रसाद वितरित किया गया। (Shri Shyam Janmotsav )