राजस्थान में भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम चौक पर लड्डू बांटकर व पटाखे फोडक़र जश्न मनाया गया। ब्राह्मण समाज से सुशील शर्मा ने बताया कि सांय को जैसे ही भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने जाने की घोषणा की गई। उसी वक्त ब्राह्मण समाज के लोग भगवान परशुराम चौक पर एकत्रित होना शुरू हो गए।
ये भी पड़े– ओबीसी का सीएम बनाना सरकार का सराहनीय फैसला: कपिल सोनी (Kapil Soni)
रोशनलाल वशिष्ठ ने कहा कि भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाए जाने से ब्राह्मण समाज में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को मुख्यमंत्री बनाया गया है, वो उस उम्मीद पर खरा उतरेंगे और ब्राह्मण समुदाय के उत्थान के लिए भी बेहतरीन कार्य करेंगे। इस मौके पर ब्राह्मण सभा सचिव रितेश जोशी, रामप्रकाश शर्मा कोषाध्यक्ष ब्राह्मण सभा, राजेंद्र शर्मा, मदन शर्मा, गौरव शर्मा जिला प्रभारी, अर्जुन पंडित युवा कार्यकारिणी प्रधान, राजन शर्मा, मोहित शर्मा, ललित मोहन शर्मा, हरीश शर्मा, भास्कर जोशी, पवन शर्मा पेट्रोल पपं वाले, अर्जुन शर्मा सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।