सिरसा। (सतीश बंसल) बाबा तारा जी चेरिटबेल ट्रस्ट सिरसा की (Holi) ओर से होली के उपलक्ष्य में बुधवार को दूसरे दिन भी रानियां रोड स्थित तारकेश्वरम धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारोंं श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। एक ओर एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली खेली तो किसी ने तिलक लगाया। दूसरी ओर कलाकारों ने श्रीकृष्ण-राधा औैर गोपियों का रूप धारण कर रास रचाया और गीतों पर जमकर नाचे। रंगों से सराबोर श्रद्धालु की कतार शाम तक लगी रही। इस मौके पर बच्चों ने जमकर मस्ती की।
ये भी पड़े – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत कार्यशाला का आयोजन|
इस इस मौके पर विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री व हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज व बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने श्रद्धालुओं को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। गोबिंद कांडा ने सबसे पहले बाबा तारा जी की समाधि पर जाकर शीश नवाया और पूजा अर्चना की। (Holi) बाद मेें उन्होंनें शिवालय में जाकर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर भंडारे के प्रसाद का भोग लगाया। फिर सत्संग स्थल पर भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे और सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।
बच्चों ने जहां गोबिंद कांडा को तिलक लगाकर होली की बधाई दी वही गोबिंद कांडा ने बच्चों पर पुष्प वर्षा की उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ साथ हलोपा प्रदेश सचिव कृष्ण लाल सैनी, नवदीश गर्ग, राजू गर्ग, अशोक ग्रोवर, डा. डीपी महिपाल, श्याम भारती, पूर्व सरपंच जसानियां रोशन, पूर्व सरपंच रंगडीखेडा जगजीत सिंह, भूप सिंह सैनी एडवोकेट, कृष्ण मुंजाल, अशोक नरूला, राजन शर्मा, बलराज आर्य, आदि मौजूद थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
होली के अवसर पर सबसे पहले श्रद्धालु बाबा तारा जी की समाधि पर पहुृंचे और वहां पर शीश नवाने के बाद शिवालय गए जहां पर उन्होंने जलाभिषेक किया, पूजा अर्चना के बाद सभी सत्संग स्थल पर पहुंचे जहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। भंडारे को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया, (Holi) वे भंडारे का प्रसाद ही ग्रहण करने नहीं आए थे बल्कि भंडारे में सेवा भी देने आए थे। इस स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने का उचित प्रबंध किया गया था जहां पर लोगों ने बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा को होली की बधाई दी और एक दूसरे को तिलक भी लगाया। इस मौके पर पुष्प होली भी खेली गई।