भारतीय किसान (Bharatiya Kisan) एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने गांव रोहिड़ांवाली में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 मई से रोड़ी (सिरसा) से किसान इंसाफ यात्रा शुरू की जाएगी, जिसमें किसान आंदोलन-1 व किसान आंदोलन-2 में किसानों, मजदूरों पर हुए अत्याचारों को वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा। केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किए गए लाठीचार्ज, पानी की बौछारें, जहरीली गैस के गोले, सीधी गोलियां, लखीमपुर खीरी में गाडिय़ों से कुचलकर किसानों को मारने सहित हुए हर एक अत्याचार को वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा।
ये भी पड़े– श्री ब्राह्मण सभा (Brahmin Sabha) रजि. सिरसा ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
कोरोना काल में कैसे प्रवासी मजदूर अपनों की लाशें लेकर हजारों किलोमीटर पैदल गए। सरकार द्वारा अध्यापकों, आशा वर्करों, मिड डे मील वर्करों, सरपंचों, अग्निवीरों सहित सभी वर्गों पर किए गए लाठीचार्ज व अत्याचारों को भी दिखाया जाएगा। यह यात्रा सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, रोहतक व करनाल लोकसभा क्षेत्र में चलेगी। 22 मई को किसान आंदोलन-2 के 100 दिन पूरे होने पर भारतीय किसान (Bharatiya Kisan) एकता बीकेई डबवाली में बड़ा किसान सम्मेलन करेगी, जिसमें हजारों किसान मजदूर डबवाली पहुंचेंगे। इस मौके पर प्रधान भरत सिंह गोदारा, पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह, हरदेव सिंह पूनिया, जगजीत सिंह, अमन गोदारा, विनोद कुमार, बाबू सिंह बराड़, अमनदीप सिंह, अनिल गोदारा, बलवंत खिचड़, कुलदीप बाना उपस्थित रहे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?