सिरसा। (सतीश बंसल) बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने (Bhartiya Kisan Ekta) लवप्रीत कौर को दुबई में आयोजित इंटरनेशनल प्रो लीग कबड्डी टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई देते हुए सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बीकेई टीम से पहुंचे सभी किसान नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर होनहार बेटी, अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी लवप्रीत कौर को बधाई दी।
ये भी पड़े – गुरु पूर्णिमा पर सालासर धाम में लगाई सवामणि|
औलख ने कहा कि लवप्रीत कौर के गांव से चलकर दुबई तक के सफर में सबसे अह्म भूमिका माता-पिता, दादका व नानका परिवार की है, जिन्होंने बेटी को अच्छे संस्कार दिए और आत्मनिर्भर बनाया। बेटी ने भी परिजनों द्वारा दिए गए सहयोग को जाया नहीं जाने दिया और गोल्ड मैडल जीतकर अपने समाज, अपने गांव, इलाके व अपने देश का सम्मान बढ़ाया। औलख ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी मैडल लेकर आता है तो उसे सम्मानित जरूर करना चाहिए, इससे दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है।
वो भी देखते हैं कि अगर लवप्रीत कौर की तरह कोई और बेटी भी मैडल लेकर आएगी, उसको भी इतना मान-सम्मान मिलेगा। इससे अन्य बेटियों में भी खेल भावना को बढ़ावा मिलता है। (Bhartiya Kisan Ekta) उन्होंने कहा कि आज के युग में वास्तविकता भी यही है कि बेटियां-बेटों से किसी मामले में कम नहीं है। खेल, सिनेमा, राजनीति या फिर उद्योग जगत हर क्षेत्र में आपको कोई न कोई नाम मिल जाएगा, जो हमारी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आज भारत की उन प्रेरणादायक और शक्तिशाली बेटियों, जिन पर सिर्फ उनके मां-बाप ही नहीं, बल्कि पूरा हिंदुस्तान गर्व करता है। इस मौके पर विनोद जांदू बकरियांवाली, गुरमीत सिंह नकोड़ा, नत्था सिंह झोरडऱोही, भगवंत सिंह सरपंच प्रतिनिधि झोरडऱोही, प्रदुमन सिंह ऐलनाबाद, गुरनैब सिंह अलीकां, दर्शन सिंह, अमरीक सिंह, नैब सिंह मैंबर, गुरतेज सिंह ग्रेवाल, राकेश कुमार स्वामी, कृष्ण कुमार, तेजा सिंह, अमृत सिंह भिंडर, कुलदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।