सिरसा। (सतीश बंसल) जिला कांग्रेस भवन में आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई कांग्रेस जनों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बाबासाहेब ने तीन मंत्र दिए हैं – शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी देश में एकता आएगी।
ये भी पड़े – सामाजिक बुराईयों को दूर करने में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अतुल्य योगदान : कृष्ण बेदी
उन्होंने हमेशा समाज के दबे, कुचले तथा (Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) गरीब लोगों के हित के लिए कार्य किया। संविधान बनाकर देश में कानून स्थापित किया। आज हमें अलग-अलग जाति को छोड़कर सबको एक धागे में पिरोकर रहना होगा। बाबा साहेब द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों की बदौलत दलितों का उद्धार हुआ है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर नवीन केडिया, मोहित शर्मा, लादूराम पूनिया, उर्मिल भारद्वाज,नवदीप कंबोज, अमीर चावला, जसवंत कसवा, राजेश चाडीवाल, करनैल सिंह, गजानंद सोनी, धर्मपाल खोखर, अशोक चिंडालिया, डॉक्टर आजाद केलनिया, दलीप घोड़ावाली, कपिल सरावगी, नायब सिंह थिराज, (Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) प्रवीण शर्मा, छत्रपाल, कमल कांटीवाल, शंकर ठेकेदार, विनोद हिटलर, ख्यालीराम पार्षद, अमन सैनपाल, रामकुमार गुणपाल, मांगेराम मांडिया, मास्टर हरिराम, सतपाल गोदारा, बृजलाल घोड़ेला, संजय नायक, विजयपाल, देव पाल सहारन, कुलवंत कौर, वेद सैनी, अनुराधा नागर, मोहन कुमार, विनोद, हरविंद्र बेगू, ओमप्रकाश शर्मा व संगीत कुमार मौजूद थे।