Ganpati Puja: हिन्दू धर्म शास्त्र और हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि आज है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन खास तौर पर शिवजी और माता पार्वती के पुत्र भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना का विधान माना जाता है। श्री गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। ऐसे मान्यता है कि श्री गणेश का जिसपर भी आशिर्वाद होता है उसके काम में कोई विघ्न नहीं पड़ता और उसे सभी कार्यों में सफलता मिलती है। उसके जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है. हिन्दू धर्म शास्त्रों में गणपति जी को प्रथम पूज्य देवता कहा गया है। इसलिए ऐसा कहा जाता है की किसी भी शुभ काम की शुरुआत श्री गणेश का नाम लेकर करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इनकी सच्चे मन से अराधना करने से रुके हुए कार्य बनने लगते हैं, इसलिए ही इन्हे विघ्नहर्ता कहा जाता है।
ये भी पड़े – लड़किया अपने बालो को सुन्दर और खूबसूरत बनाने के लिए करवाती हैं स्ट्रैट, जिससे बढ़ सकता हैं कैंसर का खतरा|
ज्योतिष शास्त्रों में हमे कई उपाए देखने को मिलते हैं जो श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। (Ganpati Puja)
नारद पुराण में ऐसे कहा गया है की बुधवार के दिन श्री गणेश जी के इन 12 नामों का सुबह-शाम 108 बार जप करने से व्यक्ति के सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।
बुधवार के दिन ‘गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः’ या फिर ‘ओम गं गणपतये नमः’ मंत्र (Mantra) के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है। नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम – सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बुधवार के दिन श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए: (Ganpati Puja)
- बुधवार को श्रीगणेश के मंदिर में जाकर दर्शन करें।
- श्री गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।
- हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं।
- बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें।
- श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
- गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
- मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।
- गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/