नई दिल्ली। भुवनेश्वर कुमार: भारतीय क्रिकेट टीम रिषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली थी और अब दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच कटक में रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के लिए वापसी करना जरूरी है, लेकिन मेहमान टीम ने दिल्ली में जिस तरह का खेल दिखाया था उसे देखकर ये आसान तो नहीं लग रहा है।
दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम के कई पहलूओं पर चर्चा की और कहा कि पहले मैच में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी। अब हमारा लक्ष्य दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए सीरीज में वापसी करने पर है। हालांकि हमें एक बार फिर से हमें पहले मैच जैसी ही बल्लेबाजी भी करनी होगी। रविवार को होने वाला मैच काफी अहम है और हमें जरूर वापसी करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त टीम में जितने भी गेंदबाज हैं उन्होंने आइपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था।
भुवी ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पावरप्ले के दौरान विरोधी बल्लेबाजों को रोकना मेरी जिम्मेदारी है और सीनियर गेंदबाज होने के नाते टीम के अन्य गेंदबाजों को जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी मैं करूंगा। टीम के खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उसका श्रेय निश्चित तौर पर कप्तान को जाएगा। पिछले मैच में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी, हालांकि हर मैच जीतना आसान नहीं है, लेकिन अगर हमने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तो हमें इस सीरीज में जीत मिलेगी।
मैदान के बारे में बात करते हुए भुवी ने कहा कि कटक का मैदान छोटा है और इसकी वजह से हमें खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। मैदान छोटा होना कोई नई बात नहीं है क्योंकि आइपीएल में भी हम कई बार छोटे मैदान पर मैच खेलते हैं। जरूरी ये है कि हम मैदान की कंडीशन के हिसाब से खुद को ढालते मैच खेलें और जीत दर्ज करें।